


मुरादाबाद में पकड़े गए तीन फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारी पुलिसहिरासत में।मुरादाबाद पुलिस ने तीन फर्जी सेल्स हटैक्स अफसरोंको गिरफ्तार किया है। तीनों उत्तर प्रदेश सरकार लिखीबोलेरो कार में हूटर बजाते हुए शहर की सड़कों पर घूमतेथे। ये फर्जी अधिकारी सेल्स टैक्स का छापा दिखाकरअभी तक कई व्यापारियों को लूट चुके थे। इनकी लूट केशिकार हुए तीन व्यापारियों ने पुलिस को इनके खिलाफमुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में करूला इस्लाम नगरसैफी गली निवासी स्क्रैप व्यापारी मुहम्मद इब्राहीम नेबताया कि बुधवार को सुबह करीब 10 बजे उत्तर प्रदेशसरकार लिखी एक बोलेरो कार उनके स्क्रैप गोदाम परआकर रुकी। इस कार से तीन लोग उतरे और खुद कोसेल्स टैक्स अधिकारी बताते हुए उन्होने छानबीन शुरूकर दी।तीनों ने सख्त लहजे में बातचीत करते हुए पहले रिकॉर्डचेक करने के लिए रजिस्टर मांगा इसके बाद कमियांगिनाते हुए 10 हजार रुपए की डिमांड करने लगे।बोले- दस हजार दे दोगे तो हम कार्रवाई नहीं करेंगे।वरना तुम्हारा गोदाम सील करना पड़ेगा। डरे सहमे स्क्रैपव्यापारी ने इन्हें दस हजार रुपए दे दिए। जिसके बादफर्जी अधिकारियों की टीम वहां से चली गई।स्क्रैप व्यापारी इब्राहीम ने रकम तो दे दी, लेकिन उसेबोलेरो सवार इन फरजी अधिकारियों के हावभाव पर शकहुआ। इसलिए उसने इसकी सूचना कटघर पुलिस कोफोन करके दी। पुलिस अभी इस सूचना को सेल्स टैक्सडिपार्टमेंट से बात करके वेरिफाइ कर ही रही थी कितभी फर्जी अधिकारियों की ये टीम करूला आरटीओट्रांसपोर्ट नगर में कॉम्प्लेक्स के पास रहने वाले आरिफके ठिकाने पर जा धमकी।स्क्रैप का काम करने वाले आरिफ से भी फर्जीअधिकारियों ने गोदाम का रजिस्टर रिकॉर्ड आदि चेककरने के नाम पर 10 हजार रुपए की डिमांड की।जीएसटी चोरी की बात कहकर भारी भरकम जुर्मानाडालने की धमकी दी। आरिफ को तीनों फर्जी अफसरोंकी बातों पर शक हुआ तो उसने पुलिस को फोन करदिया।
