Friday, April 4, 2025
36.4 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद-दिल्ली हाईवे्बाइक सवार चाचा-भतीजे को अज्ञात वाहन ने रौंदा, भतीजे की मौत

मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे्बाइक सवार चाचा-भतीजे को अज्ञात वाहन ने रौंदा, भतीजे की मौत

बाइक सवार चाचा-भतीजे को अज्ञात वाहन ने रौंदा, भतीजे की मौतफेरी कर लौट रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे कोमुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसेमें भतीजे की मौत हो गई, जबकि चाचा गंभीर रूप से घायलहो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भिजवाया। परिजन बिना कार्रवाई के शव घर ले गए।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मैनाठेर थानाक्षेत्र के फतेहपुर खास गांव निवासी बब्बन मजदूरी करते हैं।परिवार में पत्नी और छह बेटी व दो बेटे हैं। बब्बन का चौथेनंबर का बेटा गुलाम अपने चाचा फैजान के साथ फेरी लगाकरचावल बेचता था। बुधवार को गुलाम और फैजान बाइक सेचावल लेकर फेरी के लिए निकले थे। दोपहर करीब तीन बजेदोनों डिडौली थाना क्षेत्र के चौधरपुर गांव से फेरी कर लौटरहे थे। जैसे ही दोनों पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांवस्थित सीएनजी पंप के पास पहुंचे तभी दिल्ली की ओर सेआ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भरतीजे को रौददिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार चाचा भतीजे गुलाम औरफैजान काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए। भतीजे गुलाम कीमौके पर ही मौत हो गई, जबकि फैजान गंभीर रूप से घायलहो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं, घायल फैजान कोअस्पताल में भती कराया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular