सिपाही समेत दोकी गर्दन कटीमुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र केजयंतीपुर में चीनी मांडे से बाइकसवार युवक की गर्दन कट गई। उसेगंभीर हालत में दिल्ली रेफर कियागया। इसके अलावा कटघर क्षत्र मेंबुधवार सिपाही ब्रजेश कुमार भीचीनी मांझे की चपेट में आकरजख्मी हो गया।मझोला क्षेत्र के करूला जयंतीपुरनिवासी जावेद (20) बुधवार कीशाम बाइक से बाजार से घर लौट रहथा। जयंतीपुर ख्वाजा बैंक्कवेट हालके पास उसकी गर्दन में चाइनीजमाझा आकर फंस गया। जिससेउसकी गर्दन कट गई और खुन बहनेलगा। वह लहूलुहान होकर गिर गया।परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए।जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत मेंदिल्ली रेफर कर दिया।वहीं कटघर थाने में तैनात सिपाहीब्रजेश कुमार बुधवार की दोपहरचीनी मांझे की चपेट में आकरघायल हो गया । एसपी सिटी कुमाररण विजय सिंह ने बताया कि चीनीमांझा बेचने और खरीदने वालों परकड़ी कार्रवाई की जाएगी।
