Friday, April 4, 2025
36.4 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeBlogUP: जम्मू कश्मीर में मुरादाबाद निवासी बीएसएफ जवान की माैत, अफसरों की...

UP: जम्मू कश्मीर में मुरादाबाद निवासी बीएसएफ जवान की माैत, अफसरों की सूचना के बाद परिजनों में मचा कोहराम

मुरादाबाद निवासी बीएसएफ जवान राकेश सिंह (25) की जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बीएसएफ अफसरों ने परिवार को इसके बारे में जानकारी दी है। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

जम्मू कश्मीर में बीएसएफ जवान राकेश सिंह की माैत के बाद गमगीन परिजन – फोटो : संवादःडिलारी क्षेत्र के हौसपुरा निवासी बीएसएफ जवान राकेश सिंह (25) की जम्मू कश्मीर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बीएसएफ अफसरों ने फोन कर परिवार को निधन की जानकारी दी। उनकी तैनाती कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम में थी। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।बृहस्पतिवार दोपहर तक राकेश का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने की संभावना है। हौसपुरा गांव निवासी भूप सिंह होमगार्ड हैं। उनके परिवार में पत्नी राजेश्वरी, बड़ा बेटा राजेश सिंह है। छोटे बेटे राकेश सिंह की एक अप्रैल 2021 को बीएसएफ में सिपाही पद पर भर्ती हुई थी। उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में चल रही थी।होली की छुट्टी के बाद 17 मार्च को राकेश ड्यूटी पर चले गए थे। पिता भूप सिंह का कहना है कि बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे उनके बड़े बेटे को जम्मू कश्मीर से बीएसएफ अफसर का फोन आया। उन्होंने बताया कि राकेश सिंह की माैत हो गई है। पिता का कहना है कि उन्हें यह बताया गया कि उनके बेटे ने खुद को गोली मार ली है।सूचना मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। ग्रामीण, रिश्तेदार भी उनके घर पहुंच गए। भूप सिंह ने बताया कि उन्होंने जम्मू कश्मीर आने की बात कही तो बीएसएफ अफसरों ने बताया कि वह पार्थिव शरीर लेकर खुद ही गांव आ रहे हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार दोपहर तक आने की जानकारी दी।साथियों ने सुनी गोली की आवाजआधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 139 बटालियन के कांस्टेबल राकेश कुमार का शव कैंप के भीतर खून से लथपथ मिला। गोली चलने की आवाज सुनाई दी और जैसे ही साथी जवान उस ओर भागे तो उन्होंने जमीन पर जवान को गिरा पाया। पास में ही सर्विस राइफल भी पाई गई। कश्मीर फ्रंटियर बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि जवान ने सर्विस राइफल से आत्महत्या की है। जिस दिन ज्वाइनिंग हुई उसी दिन माैतराकेश सिंह ने एक अप्रैल 2021 को बीएसएफ में ज्वाइनिंग की थी। इसके बाद मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रेनिंग की। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद त्रिपुरा में पोस्टिंग मिली थी। दो साल तक यहां ड्यूटी की। अब एक साल से जम्मू कश्मीर में ड्यूटी चल रही थी। एक अप्रैल की रात में ही उनकी माैत हो गई।16 फरवरी को आए थे घरराकेश सिंह के पिता भूप सिंह ने बताया कि नवंबर में बड़े बेटे राजेश की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। उस समय राकेश घर आना चाहते थे, लेकिन अधिकारी ने छुट्टी नहीं दी थी। 16 फरवरी को 25 दिन की छुट्टी पर वह घर आए थे। 17 मार्च को यहां से चले गए थे। पिता ने बताया कि बड़े बेटे राजेश और बेटी रिंकी कुमारी की शादी हो चुकी है। अब छोटे बेटे राकेश की शादी करने की तैयारी चल रही थी।जवान की मौत पर संशयबीएसएफ जवान की मौत कैसे हुई, इसको लेकर संशय बना हुआ है। पिता का आरोप है कि बेटे को छुट्टी को लेकर एक अधिकारी परेशान कर रहे थे। उससे परेशान होकर ही बेटे ने आत्महत्या की होगी। वहीं एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह का कहना है कि बीएसएफ जवान की माैत की जानकारी मिली है। मौत कैसे हुई है, अभी यह स्पष्ट नहीं है। बीएसएफ के अधिकारी और जवान बृहस्पतिवार को शव लेकर आ रहे हैं। उनके आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।विज्ञापन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular