Friday, April 4, 2025
36.4 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeBlogहॉस्पिटल टायलेट में महिला की वीडियो.बनाते युवक को पकड़ा: मुरादाबाद के जिलाअस्पताल...

हॉस्पिटल टायलेट में महिला की वीडियो.बनाते युवक को पकड़ा: मुरादाबाद के जिलाअस्पताल में बीमार पिता को देखने आई थीमहिला, भीड़ ने जमकर पिटाई की

मुरादाबाद जिला अस्पताल में भरती बीमार पिता कोदेखने आई एक महिला की हॉस्पिटल के टायलेट मेंवीडियो में रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया है।महिला टायलेट गई तो उसे एहसास हुआ कि कोईरोशनदान ने अंदर झांक रहा है। महिला ने तुरंत बाहरआकर देखा तो एक युवक उसकी वीडियो बना रहा था।महिला ने युवक को पकड़ लिया और शोर मचाना शुरूकर दिया।महिला का शोर सुनकर मौके पर जुटी भीड़ ने युवक कोपकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। पीटने केबाद महिला का पति और परिजन इस युवक को सिविललाइंस थाने ले गए। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफFIR दर्ज कर ली है। पब्लिक ने जब युवक की पिटाईकी तो वो पीड़िता को बहन-बहन कहकर माफी मांगनेलगा।सिविल लाइंस पुलिस का कहना है कि जिला अस्पतालके टायलेट में महिला की अश्लील वीडियो बनाते पकडेगए युवक का नाम याकूब है। पूछताछ में उसने पुलिसको बताया है कि वो कटघर थाना क्षेत्र में रहमत नगर कारहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से मिले मोबाइलफोन को चेक किया तो उसकी गैलरी में कई अश्लीलवीडियो मिली हैं। पुलिस पूछताछ करके ये भी पतालगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने उसके फोन मेंमौजूद वीडियो कहां से रिकॉर्ड की हैं।आशंका है कि युवक इसी तरह अश्लील वीडियो रिकॉर्डकरके उनके दम पर महिलाओं को ब्लैकमेल करता है।इसके बाद वीडियोज को सोशल मीडिया पर वायरल करदेता है।मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रामपुर दोराहा कीरहने वाली एक महिला के पिता जिला अस्पताल में भर्तीहै। महिला अपने पति के साथ गुरुवार को अपने पिताको देखने के लिए जिला अस्पताल आई थी। दोपहरकरीब 12:30 बजे वो हॉस्पिटल के टायलेट में गई।महिला का कहना है कि उसे महसूस हुआ कि कोईटायलेट के रोशनदान से उसे झांक रहा है। उसने देखा तोरोशनदान पर उसे एक मोबाइल फोन नजर आया।महिला ने टायलेट से बाहर निकलकर रोशनदान के पासउसका पति और बहनोई भी मौके पर आ गए। कई औरमरीजों के तीमारदार भी मौके पर आ गए। इन सभी नेमिलकर युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद उसे थानेले जाकर पुलिस को सौंप दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular