कांठ। दो युवकों में हो रहे झगड़े के दौरान एक युवक द्वारा तमंचे से फायर करने और गोली लगने से किशोर के घायल होने के मामले में पुलिस ने घायल के भाई की ओर से गोली चलाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे तमंचा बरामद कर पुलिस ने उसे पत्नी सहित न्यायालय में भी पेश किया है।मामला कांठ के कस्बा उमरी कलां का है। यहां के मोहल्ला चौधरियान निवासी फैजान और निसार में बुधवार की शाम किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। शोर सुनकर एहत्शाम और उसका चचेरा भाई मोहम्मद रजी (16) भी आए गए थे। इन्होंने निसार और फैजान में बीच बचाव का प्रयास किया तो निसार आग बबूला हो गया और एहत्शाम व मोहम्मद रजी को धमकी देने लगा था।आरोप है कि इसी दौरान निसार ने तमंचे से एहत्शाम के ऊपर फायर कर दिया, जिससे वह तो बाल-बाल बच गया था, लेकिन गोली मोहम्मद रजी के पेट को छूते हुए निकल गई। जिससे वह घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया था। इसके बाद निसार धमकियां देते हुए चला गया था।सूचना पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, सीओ अपेक्षा निम्बाडिया ने मौका मुआयना किया था। साथ ही रात में ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए थे। इस मामले में एहत्शाम की ओर से आरोपी निसार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने निसार और उसकी पत्नी सीमा परवीन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि निसार आपराधिक किस्म का है, उसके खिलाफ पहले से ही विभिन्न आरोपों में छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं