ठाकुरद्वारा। ड्यूटी के दौरान सड़क पर आने जाने वाले लोगों से नशे में अभद्र व्यवहार करने के आरोपी दरोगा को एसएसपी ने कोतवाली से लाइन हाजिर कर दिया है।मंगलवार की रात को ड्यूटी के दौरान कोतवाली में तैनात दरोगा रविंद्र कुमार ने नशे में आने-जाने वाले लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया था। इसकी शिकायत लोगों ने क्षेत्र के सपा विधायक नवाब जान खां से की। विधायक ने इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा को अवगत कराया। जिस पर विवेक शर्मा ने दरोगा का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया। मेडिकल में शराब की पुष्टि हुई थी। प्रभारी निरीक्षक ने दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट एसएसपी को भेजी। एसएसपी ने दरोगा को कोतवाली से हटा कर पुलिस लाइन भेज दिया है।