बिलारी (मुरादाबाद)। बहादरपुर गांव में बीते दिनों मस्जिद के पास पहुंचे कुत्ते को पीटने के बाद दो संप्रदाय में विवाद हो जाने के बाद एक पक्ष के चार लोग जेल चले गए हैं। हालांकि वर्तमान गांव में पूर्ण शांति है।पुलिस ने शांतिभंग करने की आशंका में दोनों वर्गों के 40 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। मुस्लिम पक्ष में पांच महिलाओं को भी आरोपी बनाया है।बहादरपुर गांव में मस्जिद के पास बीती 24 मार्च की शाम सात बजे गांव के एक परिवार का पालतू कुत्ता पहुंचने के बाद उस कुत्ते को पीटकर भगा दिया गया था। हालांकि शाम को यह विवाद शांत हो गया था लेकिन देर रात साढ़े नौ बजे दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लाठी डंडे चल रहे थे। इस घटना में बहादरपुर निवासी विनोद कश्यप और उसका भतीजा विकास घायल होने के अलावा आरोपी पक्ष के भी चार लोग घायल हो गए थे।विनोद की तहरीर पर 16 नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ थाना बिलारी में घटना का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों असलम, ईशान, शरीफ और रफीक को घटना के अगले ही दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस बहादरपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गंभीर है। पुलिस ने ऐसे 40 लोग चिन्हित किए हैं जो भविष्य में गांव में शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं।थाना बिलारी के दरोगा राहुल कुमार की ओर से एसडीएम न्यायालय बिलारी में अल्पसंख्यक वर्ग के नदीम आदि 19 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में कमर जहां,साबरी, छोटी बेगम, सलीमन और शकीला के नाम भी शामिल हैं।दरोगा की ओर से बहुसंख्यक वर्ग के पप्पू सिंह आदि 22 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट भेजी है। पुलिस ने इन सभी 40 लोगों से शांतिभंग करने की आशंका जताई है। एसडीएम न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अदालत ने पुलिस रिपोर्ट स्वीकार कर सभी वांछित आरोपियों को तीन तीन लाख रुपये की धनराशि के मुचलके और जमानत से पाबंद होने के लिए नोटिस जारी किए है्