Wednesday, April 9, 2025
35 C
Delhi
Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में ४वीं के छাत्र ने सुसाइडःकियाः बहन फोन पर प्रमी से...

मुरादाबाद में ४वीं के छাत्र ने सुसाइडःकियाः बहन फोन पर प्रमी से बातें कर रहीथी,टोकाःटाकी तो प्रेमी को बुलाकर पिट.वादिया.

मुरादाबाद में एक किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्याकर ली। किशोर ने अपनी बड़ी बहन को फोन पर उसकेप्रेमी से बात करते रंगे हाथ पकड़ लिया था।इसके बाद उसने बहन को खरी-खोटी सुनाई और उसकाफोन छीन लिया। इसकी शिकायत बहन ने अपने प्रेमी सेकर दी।घर पहुंचे बहन के प्रेमी ने छात्र को घर में घुसकर लातघूसों से पीटा। इससे क्षुब्ध होकर छात्र ने देर रात ख़ुद कोकमरे में बंद करके फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र निवासी 16 साल काअली, दीवान बाजार के एक स्कूल में आठवीं का छात्रथा। 16 साल का अली दीवान का बाजार स्थित एकस्कूल में अआठवीं का छাत्र था।युवक ने शनिवार को अपनी बहन को किसी युवक सेफोन पर बात करते हुए देख लिया था। इसी बात कोलेकर उसने बहन को खरीखोटी सुना दी। उसका फोनभी छीनने की कोशिश की थी। इसी को लेकर उसकीबहन के साथ छीनाझपटी भी हुई।भाई ने बुरा भला सुनाया और मारपीट की कोशिश कीतो युवती ने इसकी सूचना अपने प्रेमी को दे दी। सूचना.मिलते ही प्रेमी भी घर पर आ धरमका। उसने प्रेमिका के.घर में घुसकर उसके भाई की लात घूसों से पिटाई करदी।इस घटना से आहत युवक ने खुद को कमरे में बंद करलिया और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देरतक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने खिड़की से देखातो अंदर कमरे में छात्र का शव लटका था।परिजन तुरंत उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताललेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिवार के लोग पोस्टमार्टम नहीं चाहते थे। लेकिन मौके.पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख.वादिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular