Wednesday, April 9, 2025
35 C
Delhi
Wednesday, April 9, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबादबंद मकान मे अचानक लगी शॉट सर्किट से भीषण आगनवरात्री मे माता...

मुरादाबादबंद मकान मे अचानक लगी शॉट सर्किट से भीषण आगनवरात्री मे माता के मंदिर मे दर्शन करने परिवार के साथ गए थे घर में रहने वाले दोनों भाईअचानक घर से निकली आग की भीषण लपटे आसपास के लोगों ने मकान स्वामी और पुलिस कों दी सूचना

परिवार मंदिर गया था, घर में लगी भीषणआगः मुरादाबाद में आग लगने से एक घर कासारा सामान जलकर राखःमुरादाबाद में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई।आग लगने की वजह से घर में रखा सारा सामान जलकरराख हो गया। हादसे वक्त परिवार लाल बाग काली मातामंदिर में दर्शन करने गया था।हादसा मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में शाहपुर तिगरीमें हुआ। यहां रहने वाले विशनलाल उर्फ विष्णु दिवाकरका लान्ड्री का काम है। आसपास के कई हॉस्पिटल कीलान्ड्री उनके पास आती है।विष्णु ने बताया कि वो अपने छोटे भाई रविंद्र कुमार औरअन्य सभी परिजनों के साथ घर में ताला लगाकर कालीमाता मंदिर में दर्शन करने के लिए लालबाग गए थे। तभीकिसी पड़ोसी ने फोन पर रविंद्र को जानकारी दी किआपके घर में आग लग गई है।पड़ोसियों ने ही पुलिस को भी मौके पर बुला लिया।पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घर का तालातोड़कर आग बुझाने के प्रयास किए। फायर ब्रिगेड कोभी मौके पर बुला लिया गया।करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग तो बुझा लीगई लेकिन तब तक घर में रखा सभी सामान जलकरराख हो चुका था। रविन्द्र और उसके भाई का कहना है।कि घर में हादसे के वक्त कई हॉस्पिटल की लान्डी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular