
मुरादाबाद की सड़कों पर अगर दुपहिया वाहन से निकलरहे हैं तो थोड़ा संभल जाइए। यहां मौत का मांझा सड़कोंके ऊपर मंडरा रहा है। पतंगबाजी की आड़ में जुएबाजीकर रहे लोगों ने 15 दिन में एक महिला बैंक अधिकारीऔर सिपाही समेत 3 लोगों को अस्पताल पहुंचा दियाहै। चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के बाद इन तीनों काअस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें से एक कीहालत तो बेहद सीरियस है और दिल्ली के अस्पताल मेंवो मौत से जंग लड़ रहा हैं।सोमवार दोपहर लोकतंत्र बचाव मोर्चा के पदाधिकारीऔर कार्यकत्ताओं ने कलेक्टर पर प्रदर्शन कर चाइनीज़मांझा बेचने और पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाईकी मांग की।उन्होंने एक ज्ञापन मुरादाबाद के डीएम के जरिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है।जिसमें उन्होंने चाइनीज मांझे को पूरी तरह से प्रतिबंधकरने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कीमांग की है।चाइनीज मांझे पर लगे रोकलोकतंत्र बचाव मोर्चा के राषट्रीय महासचिव अनवारमलिक ने बताया कि लगभग महानगर के सभी इलाकोंमें चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है। लगातार चाइनीजमांझे की चपेट में आने से हादसे भी हो रहे हैं। आमइंसान से लेकर बेजुबान पक्षी तक चाइनीज मांझे कीचपेट में आने से हादसे का शिकार हो रहे हैं।पतंगबाज अपने घर की छतों से लेकर मैदान तकचाइनीज मांझे के इस्तेमाल कर रहे हैं। चाइनीज़ मांझेसे आसमान में उडने वाली पतंग कटने के बाद लोगउस मांझे की च्पेट में आ जाते हैं। उन्होंने कहा, यहीपतंगबाज चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने के बाद हारजीत करते हैं और पतंगबाजी में हार जीत का जुआखेला जाता है।चाइनीज मांझे के प्रयोग करने वाले पतंगबाजों पर होकार्रवाईचाइनीज मांझे से मुरादाबाद ही नहीं ओर उत्तर प्रदेश मेंहादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा, वो उत्तर प्रदेश सरकारसे मांग करते हैं कि चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करनेवाले पतंगबाजों पर कार्रवाई की जाए साथ ही मैदान मेंशर्त लगाकर हार जीत कारण वाले जुआरियों पर कठोर.कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने कहा, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी संबंधित थानाप्रभारियो को चाइनीज मांझा बेचने, उसे खरीदने वालेऔर बनाने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने सांसदों और विधायकों से मांग की है संसद औरःविधानसभा में इस मु्द को उठाए।
