Friday, April 18, 2025
31.4 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeBlogभोजपुर में चोरी के विरोध पर पूर्व प्रधान को पीटा, लहूलुहान

भोजपुर में चोरी के विरोध पर पूर्व प्रधान को पीटा, लहूलुहान

भोजपुर में चोरी के विरोध पर पूर्व प्रधान को पीटा, लहूलुहानभोजपुर थानाक्षेत्र के खानपुर में दुकान में चोरी का विरोधकरना पूर्व प्रधान को महंगा पड़ गया। स्कार्पियो से आएचोरों ने पूर्व प्रधान को तमंचों की बटों से पीटकर लहूलुहानकर दिया। बचाने आई पत्नी के साथ भी मारपीट की गई।चीख-पुकार सुनकर जुटे स्थानीय लोगों ने एक चोर कोदौड़ाकर दबोच लिया, जबकि तीन मौके से भागने में सफलरहे। स्थानीय लोगों ने पकड़े गए चोर को बंधक बनाकरजमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। बेहोशी कीहालत में उसे जिला अस्पताल में भती कराया है। पूर्व प्रधान नेभी जिला अस्पताल में अपना उपचार कराया। देर शाम होश मेंआने पर पुलिस पूछताछ में आरोपी ने फरार साथियों के नामबताए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों परछापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है किजल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular