Friday, April 18, 2025
30.9 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद: शोभायात्रा में हुई कहासुनी की रंजिश में युवक को पीटा

मुरादाबाद: शोभायात्रा में हुई कहासुनी की रंजिश में युवक को पीटा

बिलारी। क्षेत्र के असालतपुर गांव निवासी एक युवक से आंबेडकर शोभायात्रा में कहासुनी की रंजिश में एक युवक को पीट लिया गया। बुधवार सुबह दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में दोनों पक्षों के 12 लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में चालान कर दिया।असालतपुर निवासी सिम्मी कुमारी ने बताया कि उसके बेटे विशाल को गांव के ही कुछ युवक मंगलवार रात डाॅ.आंबेडकर शोभायात्रा में शामिल होने के लिए बिलारी लेकर आए थे। सिम्मी कुमारी ने आरोप लगाया कि शोभायात्रा में नारे लगाने के दौरान कहासुनी हो जाने पर उसके बेटे को दूसरे पक्ष के युवकों ने पीट दिया। जब हमलावर युवकों के घर शिकायत करने गए तब उनके परिजनों ने भी मारपीट की।पता चला है कि इसी रंजिश में बुधवार सुबह असालतपुर गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर फिर दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई।थाना बिलारी के दरोगा विनोद कुमार के अनुसार दो पक्षों में विवाद होने की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान भूरे पक्ष की ओर से भूरे सिंह, जितेंद्र,विशाल,विपुल, आशीष, प्रिंस, पुष्पेंद्र, अभिनव, युवराज और बबली को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।दूसरे पक्ष से मनीष कुमार और अमित कुमार दोनों सगे भाइयों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जबकि मनीष पक्ष के प्रेमवीर, सुनील, अमन,छोटू,अंशुल, शिवा, लकी,अशोक और विष्णु भागने में सफल रहे। पुलिस ने सभी 12 आरोपियों को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत चालान करते हुए एसडीएम बिलारी की अदालत में पेश किया। अदालत से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular