घरों से 16 क्विंटल मांसःबरामद, पांच लोग गिरफ्तारःमौके से पशुओं के नौ सिर, 36 खुर और पशु काटने के उपकरण मिलेःभोजपुर। पुलिस ने मोहल्ला.गुलाबबाड़ी स्थित दो घरों से 16क्विंटल मांस बरामद किया है।मौके से पशुओं के नौ सिर, 36खुर एवं पशुओं को काटने वालेउपकरण बरामद किए हैं। पांचलोगों को गिरिफ्तार करते हुए 14लोगों के रखिलाफ मुकदमा दर्ज।बुधवार सुबह को मुखविर नेथाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक.को बताया मोहल्ला गुलाबबाड़ी.स्थित दो घरों में का अवैध कटानहो रहा है। सूचना पर थाना पुलिस.हसनैन करैशी के घर पहुंची।पुलिस ने मौके से शादाब निवासी.मोहल्ला गुलाबबाड़ी, भोजपुर,तौसीन, परवेज एवं आफताब.निवासी ग्राम सराय खजूर थानाछजलैट को गिरफ्तार कर मौकेसे आठ क्विंटल मांस, चार सिरएवं 16 पैर खुर एवं मांस काटनेके उपकरण बरामद किए।पुलिस पूछताछ के दौरानगिरफ्तार लोगों ने अपने साथियों.के नाम हसनैन निवासी मोहल्ला.गुलाबबाड़ी, भोजपुर, अजहर.उर्फ अजर निवासी ग्राम ओबरी,थाना असमोली, संभल तथाथाना असमोली, संभल तथानदीम एवं मुर्सलीन निवासीग ग्रामखजूर थाना.सराय.छजलैट बताए।मोहल्ला गुलाबबाड़ी स्थिति सोनीर.कुरैशी के घर पहुंची पुलिस नेयहां से अब्बास निवासी मोहल्ला.जामा मस्जिद, भोजपुर कों.जामा.गिरफ्तार कर लिया तथा सोनीर व fमोहल्ला.नईम निवासीगण.गुलाबबाड़ी भोजपुर, नावेद व.जहांगीर निवासीगण मोहल्ला जामा.मस्जिद, भोजपुर, तथा अरबाजनिवासी ग्राम सराय खजूर थानाछजलैंट भागने में सफल रहे।पुलिस ने मौके 8.5 क्विंटलभैंस का मांस, पांच सिर, 20 पैरखुर एवं मास काटने के उपकरणःबरामद किए । पुलिस ने दोनोंघटनाओं में शामिल 14 लोगों केःपुलिस की दूसरी टीम खिलाफ मुरकदमा दर्ज कर लिया।