
मुरादाबाद के सिविल लाइंस एरिया में एक पीतलपॉलिश कारीगर की लाश जंगल में पड़ी मिली है। पुलिसका कहना है कि कारीगर को नशे की लत थी। नशे कीओवरडोज की वजह से ही युवक की मौत हुई है।मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षत्र में अगवानपुरचौकी क्षेत्र में भटावली गांव के जंगल में एक युवक कीलाश मिली थी। बुधवार को मिली इस लाश की देर रातइंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना का कहनाहै कि लावारिस शव की शिनाख्त के लिए सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म और मुरादाबाद के DIGITALVOLUNTEER WHATSUP T4 HTHप्रचार प्रसार किया गया था। सोशल मीडिया के माध्यमसे फोटो देखकर मृतक के चाचा अजहर अली पुत्र अ्लीहुसैन निवासी मोहल्ला जुम्मेरात का बाजार अंगूर वालीःमस्जिद कस्बा थाना पाक़बड़ा ने पुलिस को फोन किया।अजहर अली ने थाने आकर पुलिस से संपर्क किया।इसके बाद पुलिस ने मोर्चरी में रखे शव को दिखायातो अजहर अली ने मृतक के चेहरे व कपड़ों से मृतककी शिनाख्त मोहम्मद आरिफ पुत्र मंजार हुसैन निवासीमोहल्ला जुम्मेरात का बाजार अंगूर वाली मस्जिद कस्बाव थाना पाक़बडा के रूप में की है।मृतक के चाचा अजहर अली के अनुसार मृतक मोहम्मदआरिफ नशा करने का आदी था। 15 अप्रैल दोपहर 3बजे के बाद घर से लापता था। मृतक एक्सपोर्ट फर्म मेंस्टील पॉलिेश का कार्य करता था।