Friday, April 18, 2025
32.7 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में "मिशन रोड सेप्टी" से जुड़ीःमहिलाएं: फैमिली के साथ सेल्फी लेने...

मुरादाबाद में “मिशन रोड सेप्टी” से जुड़ीःमहिलाएं: फैमिली के साथ सेल्फी लेने काःक्रेज; ट्रैफिक रूल्स नहीं तोड़ने की शपथ लेरहे लोग

मुरादाबाद में एसएसपी सतपाल अंतिल का आभियान”मिशन रोड सेफ्टी” अब रंग लाने लगा है। यातायातनियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिले मेंजगह-जगह लगाए गए सेल्फी स्टैंड पर लोगों के बीचसेल्फी लेने का क्रेज देखा जा रहा है। पब्लिक सेल्फीलेने के साथ इस जागरूकता अभियान को सफल बनानेके लिए ट्रैफिक रूल्स नहीं तोड़ने की शपथ भी ले रहीदो पहिया वाहन चालक हो या फेर कार सवार ज्यादातरलोग “सेल्फी प्वाइंट” पर सेल्फी क्लिक कर आपनेसोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर कर रहे हैं।पब्लिक एसएसपी सतपाल अंतिल की इस अनोखीमुहिम की सराहना कर रही है। लोग अपने परिवारके सदस्यों और फ्रेंड्स के साथ इन सेल्फी स्टैंड्स परयातायात नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा ले रहे हैं।मुरादाबाद के रहने वाले माजिद अली ने एसएसपीसतपाल अंतिल की मुहिम “मिशन रोड सेफ्टी” कीप्रशंसा की। उन्होंने कहा, पहली बार मुरादाबाद मेंयातायात के नियमों का अपलन करने के उद्देश्य से इसतरह का प्रग्राम चलाया जा रहा है। एसएसपी की इसमुहिम से काफी बड़ी संख्या में लोगों का जुड़ाव देखा जारहा है। लोग जागरूक हो रहे हैं।उन्होंने कहा, कि मेरी माता जी ने भी इस पहल कीप्रशंसा की है और सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली है।उन्होंने, सेल्फी को सोशल साइट्स पर अपलोड करलोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया है।अमान मंसूरी भी ने की इस मुहिम का हिस्सा बनने औरयातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।उन्होंने कहा, सेल्फी प्वाइंट पर जो संकल्प लिया है उसेपूरा करेंगे। यातायात के नियमों का पालन करने केअलावा फ्रेंड सर्किल में लोगों को यातायात के नियमोंके लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा, एसएसपी केअभियान “मिशन रोड सेप्टी” को सभी वर्ग के लोगों कासमर्थन मिल रहा है। खास तौर पर युवा इस अभियान मेंबढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular