Friday, April 18, 2025
32.7 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में नकली दूध की बिक्री रोकने कोःछापे: टीम ने 6 ठिकानों...

मुरादाबाद में नकली दूध की बिक्री रोकने कोःछापे: टीम ने 6 ठिकानों पर छापाःमारी करःनमूने लिए; नकली खोया बनते मिला

मुरादाबाद में सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देश पर गठितखाद्य विभाग की टीमों ने जिले में मिलावटी दूध कीबिक्री रोकने के लिए छापामारी की।टीम ने संभल रोड बाईपास के निकट मोहम्मद कासिमपुत्र शमशाद निवासी ग्राम गुरेर थाना व पोस्ट मैनाठेरजनपद मुरादाबाद से मिश्रित दूध के नमूने लिए। इसकेअलावा हैदर अली पुत्र आस्कर, निवासी ग्राम अहलादपुरथाना मैनाठेर से भी मिश्रित दूध का नमूना लिया गया।मनकुआ मोड पर कालू पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राममुंडिया मलूकपुर से भी मिश्रित दूध का नमूना लियागया। गांव मुकुटपुर एहरोला से प्रीतम सिंह पुत्र ज्ञानसिंह से मिलावटी खोए का नमूना भी टीम ने लिया है।मौके पर प्रीतम सिंह मिल्क पाउडर तथा वनस्पतिमिलाकर खोया तैयार कर रहा था। 25 किलोग्राम मिल्कपाउडर जिसकी कीमत 11250 तथा 4 किलोग्रामवनस्पति इसकी कीमत 716 रुपए विदक्रेता द्वारा बताईगई, जिनहें सीज करके विक्रेता के सुपुर्द कर दिया गया।खाद्य लाइसेंस/ पंजीकरण न होने के कारण खोयानिर्माण पर रोक लगा दी गई। ग्राम मुकुटपुर एहरोला सेही दूध से भरी हुई पिकअप गाड़ी को रोककर दूध काःका.निरीक्षण किया गया। गाड़ी में लगभग 24 कन्टरो मेंलगभग 1080 लीटर दूध था।विक्रेता कासिम अली पुत्र कुद्ूस निवासी ग्राम हाथीपुरजीतू थाना व पोस्ट कुंदरकी ने अवगत कराया की वहयह दूध बिक्री हेतु रामपुर अपनी डेरी पर ले जा रहा है।विक्रेता पर दुग्ध सप्लाई हेतु लाइसेंस नहीं पाया गया।इसलिए विदक्रेता को नोटेस दिया गया तथा संबंधितपिकअप गाड़ी से व्यापार करने पर रोक लगा दी गई।गाड़ी में रखी अलग-अलग कैनों से मिश्रित दूध के दोःनमूने संग्रहित किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular