Saturday, April 19, 2025
38.4 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
HomeBlogप्रॉपटी डीलर के घर लूटःपाट करने वालों काःएनकाउंटर: मुरादाबाद पुलिस की गोली...

प्रॉपटी डीलर के घर लूटःपाट करने वालों काःएनकाउंटर: मुरादाबाद पुलिस की गोली से 2लुटेरे जख्मी, 2 पुलिस को चकमा देकर भागःनिकले

मुरादाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली मारकरगिरफ्तार किया है।मुरादाबाद पुलिस ने 3 दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर के घरलूटपाट करने वाले दो लुटेरों को एनकाउंटर के बादगिरफ्तार किया है। जबकि लुटेरों के दो साथी पुलिस कोचकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस फरार लुटेरोंकी तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी कररही है।कटघर थाना क्षेत्र में पंडित नगला बाईपास पर जिगरकंपाउंड निवासी शम्स-उर-रहमान रहमान रोड जिगरकंपाउंड स्थित अपनी कोरठी में रहते हैं। शम्स उर रहमानका प्रॉप्टी के साथ ही पीतल का भी काम है।शम्स उर रहमान ने बुधवार को पुलिस को सूचना दीथी कि मंगलवार रात वो अपने घर में सो रहे थे। उनकीपत्नी शाहजमां पहली मंजिल के दूसरे कमरे थी।तभी अचानक नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए औरपिस्टल के बल पर उन्हें बंधक बना लिया। इसके बादलूटेरों ने घर में रखा करीब 15 लाख रुपए कैश और 80ग्राम गोल्ड लूट लिया। इसके साथ ही लाइसेंसी रिवाल्वरभी लूट ले गए।जाते व्क्त लुटेरे शम्स उर रहमान को घरके टायलेट में बंद कर गए थे।मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके लूटेरों कीतलाश शुरू कर दी थी। एसपी सिटी रणविजय सिंह नेबताया कि पुलिस टीम पंडित नंगला बाईपास पर गश्तकर रही थी। इस बीच कुछ संदिग्धों को जब पुलिस नेरोकने की कोशिश की तो वो भागने लगे। पुलिस ने पीछाकिया तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों को गोलीलगी। इसके अलावा लूटेरों के 2 साथी मौके से भागनिकले। एसपी सिटी ने बताया कि गोली लगने से घायलहुए बदमाशों को जिला अस्पताल में भती कराया गयाहै। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम पता शकीबुल उर्फसाकिबुल पुत्र बाबू निवासी पंडित नंगला और वारिसउर्फ चुल्ली पुत्र असलम निवासी पंडित नंगला बताया है।इनके कब्जे से पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के घर से लूटी गईलाइसेंसी रिवाल्वर और लूटी गई रकम से करीब 3 लाखरुपए बरामद किए हैं।एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों के मौके से भागनेवाले 2 अन्य साथियों की पहचान विशाल उर्फ करोनापुत्र चरन सिंह निवासी पंडित नंगला और उवैश पुत्रजफीर निवासी पंडित नंगला के रूप में हुई है। इन दोनोंकी तलाश में पुलिस की टटीमें संभावित ठिकानों परछपामारी कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular