Tuesday, April 29, 2025
36.3 C
Delhi
Tuesday, April 29, 2025
spot_img
HomeBlogथाना पाकबडा.चेकिंग के दौरान कार सवार दो युवक तमंचा संग गिरफ्तार

थाना पाकबडा.चेकिंग के दौरान कार सवार दो युवक तमंचा संग गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान कार सवार दो युवक तमंचा संग गिरफ्तारचेकिंग के दौरान पाकबड़ा थाना पुलिस ने दिल्ली और दादारीनिवासी कार सवार दो युवकों को तमंचे के साथ गिरप्तारकिया है। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में केस दर्ज्ज करपुलिस ने जेल भेज दिया। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमारने बताया कि शनिवार रात एसआई अनंगपाल सिंह की टीमचेकिंग कर रही थी। उसी दौरान नया मुरादाबाद सेक्टर 7लोहिया पार्क के पास कार सवार दो युवक संदिग्ध युवकोंकी चेकिंग की गई। तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोरके दो तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनोंसे पूछताछ की तो पहले की पहचान दिल्ली गाजीपुर पूर्वीथाना क्षेत्र के हरिजन बस्ती कोंडली बसंधरा इनक्लेव निवासीविकास और दूसरी की पहचान दादरी में रहने वाले हाथरसके केसूपुर थाना के गांव नगला माल निवासी शिवकुमार उर्फललित के रूप में हुई। दोदों किसी वारदात की पफिराक में कारसे घूम रहे थे। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया किदोनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्जकिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular