
कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी ने 3 यूट्यूबर्स के खिलाफरंगदारी मांगे जाने का केस दर्ज कराया है। रिजवान नेयूट्यूबर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पॉलिटिकलकरियर खराब करने की धमकी देकर रकम की डिमांडकी।आरोप है कि रकम नहीं देने पर आरोपियों ने यू-ट्यूबचैनल पर छवि खराब करने के लिए एक वीडियो चलादी। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों के खिलाफकेस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में भूड़ा चौराहा निवासीकांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी ने पुलिस से मामले कीशिकायत की थी।रिजवान कुरैशी ने अपनी शिकायत में कहा था, पिछलेमेयर के चुनाव में मुझे कांग्रेस पार्टी ने मुरादाबाद सेअपना मेयर उम्मीदवार बनाया था। जिसमें मुझे 1.18लाख वोट मिले थे। रिजवान ने कहा, महज 3200 वोटोंके अंतर से मैं चुनाव हार गया था।रिजवान ने आरोप लगाया है कि, मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा,को देखते हुए कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश करने लगे।इनमें राजवीर गुप्ता समय-समय पर मेरे खिलाफ झूठीशिकायतें करते रहता है।जिसको लेकर उसे कई बार समझाने की कोशिश कीहै। लेकिन राजवीर गुप्ता ने अपने साथी परवेज अंसारीपुत्र इकबाल मिस्त्री निवासी मौहल्ला डहरिया और उसकेसहयोगी मनोज को भी अपने साथ शामिल कर लिया।राजवीर ने इन दोनों को मेरे पास भेजा। इन दोनों नेराजवीर गुप्ता द्वारा की गई शिकायतों को निपटाने काप्रयास किया।रिजवान कुरैशी का आरोप है कि, ये लोग मुझे ब्लैकमेलकरते रहते हैं। कहते है कि अगर आप हमें वक्त पर पैसानहीं दिए तो हम तुम्हारी छवि खराब कर देंगे ।इसके बाद राजवीर ने अपने साथियों से एक झूठी न्यूजपरवेज अंसारी एवं मनोज द्वारा अपने पोर्टल न्यूज चैनलपर चलवाई गई। जिसमें इन दोनों द्वारा मुझ पर घिनौनेइल्जाम लगाते हुए छवि धूमिल करने का प्रयास कियागया।कांग्रेस नेता ने एफआईआर में कहा है कि, इसके बादमैने परवेज अंसारी से बात की तो परवेज अंसारी ने कहाकि हम तुमको ऐसे ही बदनाम करते रहेंगें। तुम भविष्यमें कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाओगे ।आरोप है कि तीनों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया औरकहा तुम हमें डेढ़ लाख रुपए दे देते हो तो हम तुम्हारीअच्छी खबर चला देंगे।रिजवान कुरैशी का कहना है कि इस पर मेरे भाई हाजीफरहान कुरैशी ने अपनी बर्फ फैक्ट्री पर परवेज अंसारीऔर मनोज को 5 हजार रुपए कैश और एक हजाररुपए दो बाइकों के पेट्रोल के लिए दिए।इसके अलावा बाकी रकम का जल्द इंतजाम करने कोकहा था।रिजवान ने पुलिस से कहा, मेरे पास इन दोनों को पैसेदेने का वीडियो भी है। मामले पर प्रभारी निरीक्षककटघर संजय कुमार का कहना है कि शिकायत केआधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन कीजा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके जेलभेजा जाएगा।कांग्रेस नेता ने एफआईआर में कहा है कि, इसके बादमैने परवेज अंसारी से बात की तो परवेज अंसारी ने कहाकि हम तुमको ऐसे ही बदनाम करते रहेंगें। तुम भविष्यमें कोई भी चुनाव नहीं लड़ पाओगे ।आरोप है कि तीनों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया औरकहा तुम हमें डेढ़ लाख रुपए दे देते हो तो हम तुम्हारीअच्छी खबर चला देंगे।रिजवान कुरैशी का कहना है कि इस पर मेरे भाई हाजीफरहान कुरैशी ने अपनी बर्फ फैक्ट्री पर परवेज अंसारीऔर मनोज को 5 हजार रुपए कैश और एक हजाररुपए दो बाइकों के पेट्रोल के लिए दिए।इसके अलावा बाकी रकम का जल्द इंतजाम करने कोकहा था।रिजवान ने पुलिस से कहा, मेरे पास इन दोनों को पैसेदेने का वीडियो भी है। मामले पर प्रभारी निरीक्षककटघर संजय कुमार का कहना है कि शिकायत केआधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन कीजा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करके जेलभेजा जाएगा।