ठाकुरद्वारा। खेत में पराली जलाने से ईंधन के बटोरे में आगलग गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने दो घंटे तकप्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में हजारों रुपयेका ईंधन जलकर राख हो गया। गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र केगांव मदारपुर में चरन सिंह चौहान पुत्र रामपाल सिंह के खेत मेंजो गांव से 100 मीटर दूर अपने गेहूं के खेत में पराली जलारहा था। अचानक पास में बने पूरन जाति पाल पुत्र पाकी सिंहनिवासी मदारपुर के बिटोरा में आग लग गई। जिसकी सूचना112 नंबर एवं स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके द्वारा फायरब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।अग्निशमन कर्मियों ने लगातार दो घंटे प्रयास करके आगपूर्णतः बुझा दी। इस घटना में हजारों रुपयों का ईंधन जलकरराख हो गया।