Thursday, May 8, 2025
35.1 C
Delhi
Thursday, May 8, 2025
spot_img
HomeBlogप्रेम कहानी का अंत: महिला ने पंखे से लटक दे दी जान,...

प्रेम कहानी का अंत: महिला ने पंखे से लटक दे दी जान, आहत पति आत्महत्या करने पहुंचा.. लोगों ने बचाया, हालत गंभीर

कांठ थाना क्षेत्र के महदूद कलमी गांव में प्रेम विवाह करने वाली महिला ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। आहत पति ने भी खुदकुशी का प्रयास किया, लेकिन समय रहते बचा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला की माैत की जांच करती पुलिस – फोटो : संवादःकांठ थाना क्षेत्र के गांव में प्रेम विवाह करने वाली महिला का शव फंदे से लटका मिला। पत्नी की मौत से दुखी पति ने भी खेत पर जाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते परिजनों और ग्रामीणों ने उसे बचा लिया, लेकिन लटकने की वजह से उसकी हालत भी बिगड़ गई।परिजन अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, तभी पुलिस ने माैके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला कांठ थाना क्षेत्र के गांव महदूद कलमी का है। यहां रहने वाली जया (25) ने बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे कमरे की छत में लगे पंखे में दुपट्टे का फंदा डालकर जान दे दी।जब काफी देर तक कमरा नहीं खुला तो विनोद ने खिड़की से अंदर देखा तो जया फंदे पर लटकी हुई थी। उसने शोर मचाया तो अन्य परिजन भी आ गए। उन्होंने जया के शव को फंदे से नीचे उतार लिया। परिजनों के अनुसार पत्नी की मौत से दुखी पति विनोद भी भागकर खेत पर पहुंचा और यहां पेड़ से लटक गया, लेकिन समय रहते परिजनों व ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।सूचना मिलने पर मृतका जया के मायके वाले भी महदूद पहुंच गए। दोनों पक्ष अंतिम संस्कार के लिए भी रजामंद हो गए और पुलिस को सूचना दिए बिना ही उन्होंने अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। शव को लेकर अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंच गए, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।सूचना पर सीओ अपेक्षा निम्बाड़िया, थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह और तहसीलदार अंजली सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। मृतका के मायके और ससुराल वाले पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।छह वर्ष पहले हुआ था प्रेम विवाहग्रामीणों के अनुसार जया और विनोद कुमार उर्फ कलुआ ने करीब छह वर्ष पहले ही प्रेम विवाह किया था। दोनों ही अलग-अलग बिरादरियों से ताल्लुख रखते हैं और वर्तमान में महदूद कलमी में ही रह रहे थे। दोनों के एक दो वर्ष का बेटा भी है। जया ने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।महिला की फंदे से लटककर जान देने की सूचना मिली थी, जिस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जांच में सामने आया है कि मृतक के पति ने भी फंदे पर लटककर जान देने की कोशिश की थी, लेकिन उसे समय रहते लोगों ने बचा लिया। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि तहरीर मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। – अपेक्षा निम्बाड़िया, सीओ, कांठ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular