रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
जनपद हापुड़/पीएनबी शाखा मौहम्मदपुर खुडलिया में 2 दिन कनेक्टिविटी नहीं आने पर उपभोक्ता परेशान पैसे के लेनदेन का कार्य हुआ बाधित
जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौहम्मदपुर खुडलिया में स्थित पीएनबी की शाखा में कनेक्टिविटी नहीं आने को लेकर सोमवार को उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान। कार्य की बाध्यता के चलते पैसे के लेनदेन को लेकर बैंक कर्मचारियों के साथ उपभोक्ताओं की हो रही है तीखी नोकझोंक। बैंक कर्मचारी उपभोक्ताओं को समझाते हुए हो रहे हैं परेशान।बता दे कि सिंभावली ब्लॉक की ग्राम पंचायत मौहम्मदपुर खुडलिया में पीएनबी बैंक की शाखा संचालित है। जिसमें बुधवार को भी कनेक्टिविटी को लेकर पैसे के लेनदेन को लेकर उपभोक्ता परेशान रहे थे। वही आज सोमवार को भी कनेक्टिविटी नहीं आने के चलते उपभोक्ता काफी परेशान रहे। और बैंक में पैसे का लेनदेन नहीं हो सका जिसको लेकर उपभोक्ताओं की बैंक कर्मचारियों के साथ एक ही नोक झोंक भी होती नजर आई। वही बैंक में उपभोक्ताओं के साथ तीखी नोक झोक होने को लेकर शाखा प्रबंधक सागर शर्मा का कहना है कि पीएनबी के हेड ऑफिस की तरफ से पिनेकल टेन का सर्वर बुधवार को भी नहीं मिला था। जिसके चलते कार्य की बाध्यता बनी रही और उपभोक्ता परेशान रहे। इसी क्रम में आज सोमवार को भी पिनेकले टैन का सर्वर नहीं मिलने के कारण बैंक में पैसे के लेनदेन करने का कार्य बंद है। जिसके चलते उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। उपभोक्ताओं को लगातार समझाया जा रहा है। कि उनकी तरफ से कार्य करने में कोई भी शिथिलता नहीं बरती जा रही है। सर्वर सुचारू रूप से शुरू होते ही कार्य को बखूबी किया जाएगा।
