भगतपुर । पुलिस ने लूट की साजिश रचते दो बदमाशों मेंगिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। शनिवार को थानाप्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात कोचौकी मानपुर पुलिस गश्त पर थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना.मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़ली बाजे को जाने वाले रास्तेपर कुछ लोग लूट की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने मौके से दोआरोपियों को पकड़ लिया। इस बीच एक आरोपी मौका पाकरफरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशीतमंचा, एक कारतूस और चाकू बरामद किया गया।पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जाने आलम पुत्र बुन्दूनिवासी चमरूआ व नाजीर पुत्र नजीर अहमद निवासीसिरसखेड़ा थाना मूंढापांडे बताया। वहीं फरार आरोपी कानाम फरमान पुत्र बेचा निवासी खैरखाता बताया। पुलिस नेआरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।




