Saturday, December 27, 2025
21.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogसंभल में इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट बनाकर कमाई कर रहे ग्रुप का...

संभल में इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट बनाकर कमाई कर रहे ग्रुप का भंडाफोड़, महक, परी समेत चार गिरफ्तार

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने वाले एक ग्रुप के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इंस्टाग्राम पर ‘Mehakpari143’ नाम से चर्चित महक और परी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने खुलासा किया कि यह ग्रुप सोशल मीडिया पर गाली-गलौज और अश्लील इशारों से भरे वीडियो बनाकर वायरल करता था, जिससे उन्हें 25 से 30 हजार रुपये तक की आमदनी हो रही थी।

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में मेहरुनिशां उर्फ महक, परी, हिना और जर्रार आलम शामिल हैं। महक और परी संभल के असमोली क्षेत्र की निवासी हैं जबकि हिना और वीडियो एडिटर जर्रार आलम अमरोहा जिले के डिडौली कस्बे से हैं। यह पूरा ग्रुप इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड कर फॉलोवर्स बढ़ा रहा था, जिससे ‘Mehakpari143’ नामक अकाउंट पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हो गए थे।पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी शिकायतेंएसपी बिश्नोई ने बताया कि असमोली क्षेत्र में कई दिनों से कुछ युवतियों द्वारा गाली-गलौज और अभद्र भाषा वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे थे, जिससे समाज में अश्लीलता फैल रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पता चला कि ये लोग जानबूझकर अश्लील और भड़काऊ कंटेंट बनाकर इंस्टाग्राम पर डालते थे, जिससे वे तेजी से फॉलोवर्स बटोरकर इंस्टा से पैसे कमा रहे थे।लोकेशन ट्रेस कर की गई गिरफ्तारीमंगलवार को पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर महक, परी, हिना और जर्रार को गिरफ्तार किया। जर्रार वीडियो की शूटिंग और एडिटिंग करता था, जबकि महक, परी और हिना वीडियो में एक्ट करती थीं। इनके कब्जे से अश्लील वीडियो बनाने में इस्तेमाल हुए उपकरण भी जब्त किए गए हैं। अब चारों से पूछताछ की जा रही है।संवेदनशीलता और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर एसपी का बयानएसपी ने कहा कि “हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन सामाजिक मर्यादा और कानूनी सीमाओं का ध्यान रखना आवश्यक है। यह ग्रुप सिर्फ कमाई और सस्ती लोकप्रियता के लालच में इस हद तक चला गया कि समाज के नैतिक मूल्यों को ठेस पहुंची।”आगे भी जारी रहेगी कार्रवाईपुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर गंदगी और अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि इस तरह के कंटेंट को नजरअंदाज न करें, बल्कि पुलिस को सूचित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now