
मुरादाबाद में हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई। पहली.घटना कुंदरकी थाना इलाके के भीकमपुर कुलवाड़ा कीहै यहां 3 वर्षीय बच्चे की ई-रिक्शा में करंट लगने से मौत.हो गई, जबकि, दूसरी घटना में 7 वर्षीय छात्रा की ऑटोसे टक्कर लगने से मौत हो गई। दोनों घटनाएं मात्र डेढ़घंटे के बीच में हुईं। ये दोनों घटनाएं सोमवार की है।पहली घटना: करंट लगने से बच्चे की मौतपहली घटना में सुबह 7 बजे के करीब ई-रिक्शा चार्ज.हो रहा था, तभी 3 वर्षीय आरब ई-रिक्शा में जाकर बैठ.गया। तभी ई-रिक्शा में करंट दौड़ पड़ा। जिस वक्त ये.घटना आही उस वक्त आरब अकेला था। काफी देर तकआरब करंट लगने से तड़पता रहा। परिवार के सदस्यने आरब को तड़पता देख पिता इसरार को आवाज.लगाकर घटना की जानकारी दी। घटना से चीख-पुकार.पांच गई। जब तक पिता आरब के पास पहुंचे तब तकआरब बेहोश हो चुका था। परिजन आनन फानन में उसेन.जदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृतघोषित कर दिया।

दूसरी घटना: ऑटो से टक्कर लगने से छात्रा की मौत.करीब डेढ़ घंटे बाद, कुंदरकी के भीकमनपुर निवासीइंतेज़ार की 7 वर्षीय बेटी नाबिया जो कक्षा 3 की छात्राथी, अपने चाचा जुल्फिकार के साथ आरब को देखने जारही थी, तभी मुरादाबाद-आगरा हाइवे को क्रॉस करतेसमय कुंदरकी की दिशा से आ रहे ऑटो ने उसे टक्कर.मार दी, नाबिया लहूलुहान होकर जमीन में गिर पड़ी।हादसे में नाबिया के सिर पर गंभीर चोटें आई। जिससे.उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बादस्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया, लेकिनपरिजनों ने कार्रवाई करने से मना कर दिया।परिजनों ने नहीं की कोई कानूनी कार्रवाई.पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने किसीभी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया। बाद मेंपुलिस ने शव के पंचना.मे की कार्रवाई कर ली। दोनों.बच्चों के शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिसके.बाद गांव के ही कब्रिस्तान में दोनों को सुपुर्द-ए-खाककर दिया गया।




