मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा-रतुपरा रोड पर दो डंपरों कीआमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर केबाद दोनों डंपर पलट गए। टक्कर के बाद एक डंपर मेंआग लग गई। आग लगने से एक डंपर पूरी तरह जलकरखाक हो गया।घटना बुधवार तड़के 5 बजे के आसपास की है। हादसेमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ठाकुरद्वारा.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद रोड पूरी तरह जाम हो गया है। डायल112 पुलिस.कर्मी मौके पर पहुंचकर राहत और बचावकार्य में जुटे हुए हैं।




