कुंदरकी में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने सामान्य आरक्षण प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए मोहल्ला सादात निवासी से रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर टीम ने चक फाजलपुर गांव के पास कार्रवाई कर लेखपाल को पकड़ा और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

कुंदरकी क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लेखपाल दिनेश चौधरी पर सामान्य आरक्षण पात्रता प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।कुंदरकी नगर के मोहल्ला सादात निवासी मेहरबान हुसैन ने बेटी के लिए एक माह पहले सामान्य आरक्षण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि लेखपाल दिनेश चौधरी ने फाइल में रिपोर्ट लगाने के बदले पांच हजार रुपये की मांग की
शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद से कुंदरकी पहुंची और चक फाजलपुर गांव के पास बाईपास पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद लेखपाल को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया और थाने में केस दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई।गौरतलब है कि यह कुंदरकी क्षेत्र में किसी लेखपाल के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के आरोप सामने आ चुके हैं। आरोपी के खिलफ केस दर्ज कर लिया गया है।




