मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहर से सटे गांवों में ड्रोन उड़ने की घटनाओं से दहशत फैल गई है। अगवानपुर और पाकबड़ा के गांवों में ड्रोन देखे जाने के बाद पुलिस ने गश्त तेज कर दी है। एसपी सिटी और सीओ स्तर के अधिकारी गांवों का दौरा कर रहे हैं।

मुरादाबाद में पहरा देते लोग और माैके पर पहुंची पुलिस – फोटो : संवादमुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब ड्रोन की दहशत शहर से सटे गांवों तक पहुंच गई है। पाकबड़ा और अगवानपुर में बृहस्पतिवार की रात ड्रोन देखा गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस टीमों ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई मजबूत साक्ष्य नहीं दिखा पाए।पुलिस ने ऐसे लोगों की तलाश शुरू कर दी है। जो शादी विवाह और अन्य कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाते हैं। जिले के कांठ, छजलैट और ठाकुरद्वारा क्षेत्र में पिछले कई दिन से ड्रोन उड़ाए जा रहे थे लेकिन पुलिस अब तक ड्रोन उड़ाने वालों को नहीं पकड़ पाई है।गांवों में युवा टोलियां बनाकर घरों की सुरक्षा कर रहे हैं। ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस गांव-गांव गश्त कर रही है। संभल, अमरोहा और छजलैट गांव के बाद अब शहर से सटे अगवानपुर और पाकबड़ा क्षेत्र के गांवों में लोग दहशत में आ गए हैं। इन क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए हैं।बुधवार रात एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह पुलिस टीम के साथ पाकबड़ा के गांव मौढ़ा तैय्या गांव पहुंचे और लोगों से बातचीत की। उन्होंने बताया गया कि पुलिस टीम ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश में जुटी है। अचानक कहां से इतने ड्रोन आ गए और कौन इन्हें उड़ा रहा है।इसके लिए पुलिस टीमें शहर से लेकर ग्र्रामीण इलाकों तक ऐसे लोगों की जानकारी जुटा रही है जिनके पास ड्रोन हैं। शादी विवाह और कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाने वालों से पूछताछ की गई है। हालांकि अब तक पुलिस ड्रोन उड़ाने वालों तक नहीं पहुंच पाई है।वहीं कांठ के कई गांवों में ड्रोन देखे जाने का शोर फिर से मचा है। पिछले करीब एक सप्ताह से ग्रामीण इसे लेकर परेशान हैं सीओ कांठ गौरव कुमार त्रिपाठी का कहना है कि ड्रोन उड़ाकर लोगों में दहशत बैठाना, यह किसी की शरारत है।जहां से सूचनाएं मिल रही हैं, वहां पुलिस को भी भेजा जा रहा है। वहीं बिलारी के विक्की चौधरी बताया कि भिड़वारी के अलावा निकटवर्ती गांव भूड़ा, अभनपुर और नगलिया शाहपुर में भी लोगों ने घरों के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे। ग्रामीणों की सूचना पर थाना सोनकपुर पुलिस भिड़वारी गांव पहुंच गई।