
मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके के गोविंद नगर.सरस्वती विहार में पुराने मुकदमे को लेकर दो पक्षों केबीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने.धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने का आरोप.लगाया है, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल होगए।हमले में घायल हुई समीक्षा ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व.पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने उसके पिता टिंकू सिंहकी टांग तोड़ दी थी। जिसका मामला कोर्ट में विचारा.धीनहै और जल्द ही उसका फैसला आने वाला है। किशोरीके मुताबिक, आरोपी इसी रंजिश को लेकर उनके.परिवार से लगातार दुश्मनी रखते हैं।बीते बुधवार की शाम आरोपियों ने घर में घुसकर.मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया और कोर्ट मेंगवाही नहीं देने के लिए कहा। इंकार करने पर धारदारहथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में टिंकू सिंह,रिंकू सिंह, माया देवी, उषा देवी और 14 वर्षीय आर्यनगंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि हमले के.दौरान आरोपियों ने किशोरी समीक्षा पर भी हमला कियाऔर उसके हाथ पर काट लिया।परिजनों का कहना है कि टिंकू सिंह की हालत गंभीर हैऔर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
