Tuesday, August 5, 2025
25.8 C
Delhi
Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद कुंदरकी.से विधायक.हाजी रिजवान बोले- राणा का बयान माफी.के लायक नहीं: मुरादाबाद...

मुरादाबाद कुंदरकी.से विधायक.हाजी रिजवान बोले- राणा का बयान माफी.के लायक नहीं: मुरादाबाद में पूर्व विधायक.ने कहा-इकरा का अपमान पूरी कौम की.बेइज्जती, हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे

मुरादाबाद में करणी सेना के उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा के.कैराना सांसद इकरा हसन पर दिए गए विवादित बयानसे मुस्लिम समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। पूर्वसपा सांसद डॉ. एसटी हसन के बाद अब कुंदरकी के पूर्वसपा विधायक हाजी मोहम्मद रिजवान ने योगेंद्र राणा कोहद में रहने की नसीहत दी है।योगेंद्र राणा ने कहा था कि उन्हें कैराना सांसद इकरा.हसन से निकाह कबूल है। वो आएं और उनके घर मेंआकर रहें। उनके मुस्लिम होने पर भी आपत्ति नहीं है।मुरादाबाद में पीतल बस्ती में रहने वाले योगेंद्र राणा के.इस बयान के बाद मुस्लिम नेताओं में जबरदस्त गुस्साहै। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी रिजवान नेरविवार को कहा, योगेंद्र राणा का बयान बेहद निंदनीय हैऔर माफी के लायक नहीं है।हाजी रिजवान ने कहा कि अगर लोग इस तरह के बयान.देंगे तो इससे समाज में तनाव बढ़ेगा और गंगा-जमुनी.तहजीब खराब होगी। उन्होंने मांग की है कि योगेंद्र.राणा पर कानूनी शिकंजा कसा जाना चाहिए और उनकेखिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।हाजी रिजवान ने कहा कि इकरा हसन उनके दोस्त कीबेटी हैं। वो एक मुस्लिम सांसद हैं। उनका अपमान पूरीकौम की तौहीन है। योगेंद्र राणा का यह बयान न केवल.इकरा हसन के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए भीअपमान.जनक.है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular