
मुरादाबाद। रविवार सुबह थाना कटघर क्षेत्र के रामगंगा विहार पुल के पास एक युवक के गले में अचानक चाइनीज मांझा उलझ गया, जिससे उसकी गर्दन गंभीर रूप से कट गई। घायल युवक मोहम्मद शहजाद, जो लाइनपार क्षेत्र का निवासी है, अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हवा में उड़ती पतंग का मांझा सड़क पर लटका हुआ था। जैसे ही बाइक सवार युवक वहां से गुजरा, मांझा उसकी गर्दन पर फंस गया। घायल हालत में युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।स्थानीय लोग इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में खुलेआम चाइनीज मांझा बिक रहा है और प्रशासन इस पर मौन है। इससे पहले भी मुरादाबाद में चाइनीज मांझे के कारण कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन कड़ी कार्रवाई न होने के कारण स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।




