Saturday, December 27, 2025
12.1 C
Delhi
Saturday, December 27, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के चलते स्कूलों.की छुट्टियां: DM ने 23 जुलाई...

मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के चलते स्कूलों.की छुट्टियां: DM ने 23 जुलाई तक अवकाशघोषित किया; अगले 2 शनिवार-सोमवार भीबंद रहेंगे स्कूल

मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह ने कांवड़ यात्रा की वजहसे मुरादाबाद के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी घोषित कीहै। मुरादाबाद महानगर के बेसिक और माध्यमिक केनर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जबकि.दिल्ली रोड, कांठ रोड और रामपुर रोड पर पांच किमीकी रेडियस में आने वाले स्कूलों में भी 21 जुलाई से 23जुलाई तक का अवकाश घोषित किया गया है।इसके अलावा अगले 2 शनिवार और सोमवार को भीस्कूलों में इसी तरह से अवकाश रहेगा। 26 जुलाई से 28जुलाई और 2 अगस्त से 4 अगस्त तक भी स्कूल बंदरहेंगे। डीएम ने ये आदेश हाईवे पर कांवड़ियों के जत्थोंकी भीड़ के मद्देनजर जारी किया है।डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि श्रावण मास के.सोमवार को कांवड़िए और अन्य शिवभक्त बड़ी संख्यामें शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। जिसकी.वजह से मुख्य मार्गों और शहर की सड़कों पर बड़ीसंख्या में कांवड़ियों के आने-जाने की वजह से जामकी स्थिति पैदा हो जाती है। इस वजह से दुर्घटना कीआशंका बनी रहती है। जिसे टालने के लिए स्कूलों मेंअवकाश किया गया है। क्योंकि जलाभिषेक के समय हीबड़ी तादाद में स्कूली वाहन भी बच्चों को लेकर सड़कों.पर चलते हैं।

डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिकशिक्षा अधिकारी को इस आदेश का अनुपालन कराने कजिम्मा सौंपा है। यह आदेश माध्यमिक और बेसिक केसभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now