
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में छह साल पुराने पुलिस टीम.पर हमले के मामले में इमरान उर्फ छोटे और सलीम कोदोषी करार दिया गया है। दोनों को पांच साल 10 माहकी सजा और 4-4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गयाहै।घटना 21 जुलाई की है, जब ठाकुरद्वारा पुलिस को.सूचना मिली थी कि सूरजनपुर रोड पर पुलिया के पास.बदमाश मौजूद हैं। पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयासकिया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंगकर दी। इस मामले में ठाकुरद्वारा के तत्कालीन थानाप्रभारी करनपाल सिंह ने इमरान उर्फ छोटे और सलीमके खिलाफ जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट में केस दर्जकराया था।अदालत में मामले की सुनवाई हुई, जिसमें सरकार कीओर से एडीजीसी सुरेश सिंह ने पक्ष रखा। अदालतने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इमरान उर्फ छोटे और.सलीम को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। दोनों कोपांच साल 10 माह की सजा और 4-4 हजार रुपए का.जुर्माना लगाया गया है।




