
ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में बिजली भागने की वजह सेजेई से लेकर चीफ तक के निलंबन को बिजली अभियंतासंघ से गलत करार देते हुए मोर्चा खोल दिया है। चीफ.इंजीनियर और दूसरे अभियंताओं के निलंबन कोतत्काल वापस लेने की मांग की है।बता दें कि मुरादाबाद के गांधी पार्क में आयोजित एककार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के.मौजूद रहने के दौरान बिजली गुल हो गई। करीब 10मिनट तक कार्यक्रम बाधित रहा, जिससे नाराज मंत्री नेअधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इस लापरवाहीपर पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन नेसख्त कार्रवाई करते हुए पांच वरिष्ठ अधिकारियों मुख्यअभियंता अरविंद सिंघल, अधीक्षण अभियंता (SE)सुनील अग्रवाल, विद्युत अभियंता (EE) प्रिंस गौतम,एसडीओ राणा प्रताप के अलावा अवर अभियंता (JE)ललित कुमार को निलंबित कर दिया था।ललित कुमार को निलंबित कर दिया था।उधर, निलंबन के फैसले के खिलाफ अभियंता संघ,जूनियर इंजीनियर्स संगठन के अलावा, पावर ऑफिसर्स.एसोसिएशन की पश्चिमांचल इकाई ने विरोध किया।चौधरी चरण सिंह चौक स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय.पर संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने निलंबन का विरोधकिया और मेरठ स्थित पश्चिमांचल जोन की एमडी से.मुलाकात कर कार्य के दौरान हो रहे उत्पीड़न के संबंध मेंज्ञापन देने पहुंचे।कर्मचरियों का कहना है कि यदि अचानक फाल्ट होने से.लाइट ट्रिप करती है तो इसमें भला अधिकारियों का क्यादोष है?




