मुरादाबाद के कुन्दरकी नगर के गुड़हल तिराहे पर.मुस्लिम युवकों ने कावड़ यात्रियों का जोरदार स्वागत.किया। मुस्लिम युवकों ने कावड़ यात्रियों पर फूल.बरसाकर उनका अभिवादन किया और कोल्ड ड्रिंक तथाठंडे पानी का वितरण किया।इस दौरान कावड़ यात्रियों ने मुस्लिम युवकों के हाथसे जल ग्रहण किया और उनका आभार व्यक्त किया।मुस्लिम युवकों ने कहा कि हमारा देश गंगा-जमुनी.तहजीब का गहवारा है और हमें इस देश की एकता,अखंडता और संस्कृति को बनाए रखना है।हाजी असहाद और सुहैल नामक मुस्लिम युवकों नेबताया कि वे कावड़ यात्रियों का स्वागत करके बहुतखुश हैं और उन्हें गर्व है कि वे अपने देश की संस्कृतिऔर सौहार्द को बढ़ावा देने में योगदान कर रहे हैं।इस अवसर पर कावड़ यात्रियों और मुस्लिम युवकों के.बीच सौहार्द और भाई.चारे की झलक देखने को मिली।





