मुरादाबाद के देहात इलाकों में तेंदुओं के दिखाई देनेका सिलसिला जारी है। जिससे ग्रामीणों में दहशत.फैल गई है। तेंदुआ गांवों में घुसकर पशुओं को अपना.निवाला बना रहा है। तो वहीं घनी आबादी वाले इलाकोंमें भी लोग खौफ के साए में हैं, तेंदुए घनी आबादी वालेइलाकों में घुसकर हमला कर रहा है। हालांकि, वनविभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगारही है और ग्रामीणों को जागरूक कर रही है।मंगलवार तड़के वन विभाग की टीम ने कांठ के.अकबरपुर गांव में एक तेंदुए को पकड़ा है, लेकिन इसके.बावजूद भी तेंदुओं से निजात नहीं मिल रही है। ग्रामीण.तेंदुए के खौफ से खेतों में झुंड बनाकर काम कर रहे हैं।उधर, वन विभाग को तेंदुए की गतिविधियों और उसे.पकड़ने के कहा जा रहा है।वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रहा हैऔर ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है। ग्रामीणों को तेंदुएसे बचने के उपाय बताए जा रहे हैं और उन्हें हेल्प.लाइन.नंबर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, वन विभाग की टीम.ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास कर रही है।





