
संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद द्वारा कांवड़ियों परदिए बयान पर शिव सेना ने प्रदर्शन किया। जिला प्रमुथ ठाकरेगुट वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एसएसपी को एकज्ञान सौंप कर गिरफ्तारी की मांग की है। दो दिन पहले संभलके सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि कांवड़ यात्रामें कांवड़िए कम गुंडे मवाली ज्यादा हैं। सपा के जिला प्रमुखवीरेंद्र अरोड़ा ने कहा शिव भक्तों के विरुद्ध अभद्र भाषा काइस्तेमाल बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने इस मामले में पुलिस सेकहा है कि विधायक इकबाल महमूद को गिरफ्तार कियाजाए।




