


प्रदेश भर में किसानों की यूरिया, पानी की दिक्कतों पर कांग्रेस.सरकार पर जमकर बरसीं । भाजपा सरकार पर निशाना साधतेहुए कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट से लेकर तहसील मुख्यालयों परप्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि हर जगह यूरिया खाद की.कालाबाजारी की जा रही है। यहीं नहीं खरीफ की फसल कीसिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा। अंधाधुंध बिजली कटौतीसे पानी की आपूर्ति का संकट खड़ा हो गया। प्रदेश कांग्रेस केआह्ववान पर मंगलवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटियोंने किसानों की परेशानियों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।शहर अध्यक्ष हाजी जुनैद कुरैशी के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसीकलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और डीएम कार्यालय के सामने जमकर.नारेबाजी व प्रदर्शन किया। मांग

की कि किसान देश का अन्नदाता है। उसकी परेशानियोंपर सरकार तत्काल सुनवाई करें। शहर अध्यक्ष ने कहा किकिसान के सामने यूरिया क किल्लत है। लंबी लाइन में लगनेपर यूरिया नहीं मिल रहा। मांग है कि जरुरत के हिसाबसे यूरिया मिलना चाहिए। इस मौके पर शहर अध्यक्ष केअलावा पूर्व अध्यक्ष असद मौलाई, अनुभव मेहरोत्रा, आनंदमोहन गुप्ता, नजाकत ठेकेदार, मुशाहिद चौधरी आदि रहे।जबकि जिला कांग्रेस कमेटी ने कांठ रोड पर सदर तहसीलपर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर के नेतृत्वमें जिले भर से तमाम कांग्रेसी तहसील कार्यायल पहुंचे औरजोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। जिलाध्यक्ष नेकहा कि प्रदेश भर में खरीफ की फसल बोई जा रही है। परअंधाधुंध बिजली कटौती से बिजली संकट गहराया हुआहै। किसानों को फसल के लिए पानी नही मिल पा रहा।वही यूरिया की खाद की किल्लत बनी हुई है। प्रदर्शनकारी.कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा किकिसान देश का अन्न्दाता है । पर किसान ही यूरिया व बिजली.पानी के लिए तरस रहे है। जिलाध्यक्ष के अलावा अमीरुलहसन जाफरी, प्रवक्ता सुधीर पाठक, मो अब्बास, विजय.राज.सैनी, अजय गोपाल रस्तोगी, शकील सैफी, मुजम्मिल, इकरामअली,पार्षद कमर सलीम, मोअज्जम, भयंकर सिंह बौद्ध,अशरफ अली, पूनम कश्यप, अगवानपुर से असलम, मूढापांडेसे नरेन्द्र सिंह चौहान व फुरकान लंबरदार, नीटू लोधी, भोजपुर.से अतीक अहमद, महबूब अली एडवोकेट आदि रहे। बाद मेंA




