रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा
गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत वेट मोड पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित होटल सफारी आईएनएन में अपने प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाने को लेकर आई एक महिला को उसके पति ने होटल में धर दबोचा, जैसे ही पति ने वीडियो बनाने का प्रयास किया मौका पाकर मौके से प्रेमी फरार हो गया। हंगामा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो क्षेत्र में संचालित होटल बनाम अय्याशी के अड्डे बने हुए हैं। जिन्हें पुलिस प्रशासनिक कार्यवाही का जरा भी खौफ नहीं है।जिसका जीता जागता उदाहरण पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर संचालित हो रहे। होटल में देखने को मिला है। वही इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्र अधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि हंगामा होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है वही अभी तक पीड़ित पति की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर विधिक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।




