Sunday, December 28, 2025
9.1 C
Delhi
Sunday, December 28, 2025
spot_img
HomeBlogआर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी कार्यक्रम का हुआ...

आर एस एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन स्कूल निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने होनहार बच्चों को बैज लगाकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की


रिपोर्टर भूपेंद्र वर्मा की खास रिपोर्ट


गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले हिम्मतपुर रोड पर
स्थित आर0 एस0 एम0 सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इन्वेस्टीचर सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न होनहार छात्र-छात्राओं को पदभार ग्रहण कराया गया।

जिसमें हरमनप्रीत कौर (11th c)को स्टूडेंट प्रेसिडेंट, हैड बॉय के रूप में अयान (11th B) वाइस हैड बॉय,मनोज राम (11th A) के पद पर नियुक्त किया गया। वहीं हैड गर्ल के पद पर रिया पधान (11th B) एवं वाइस हैड गर्ल के पद पर वंशिका गिरि (9 A) को नियुक्त किया गया। साथ ही स्टूडेंट काउंसलिंग के अन्य पदों पलक यादव (11th C), अर्पित चौधरी (11th C) सिद्धार्थ सिंह (9B ), चारु गोयल ( 9th A) ,गोविन्द गोयल 11 A, वंशिका 11 B दीपांशी औलख 11th C व ज़िक्रा 11th को नियुक्त किया गया। वही इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक संदीप कुमार प्रधानाचार्य श्रीमती ग्रीष्मा कपूर ने सभी नवनियुक्त छात्रों को बैज लगाकर, सैशे पहना कर उनका सम्मान किया I तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Call Now