
दो मोटर साइकिल आपस मे टकराने से मायके जा रही महिला घायल मुरादाबाद I दो बाइकों के टकराने से मोटेरसाइकिल पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । महिला अपनी ससुराल से मायके जा रही थी । महिला जिस मोटरसाइकिल पर सवार थी उसे एक युवक चल रहा था जो महिला का रिश्ते मे भतीजा लगता है । मोटरसाइकिल पर कुल तीन लोग सवार थे एक युवक और महिला जिस की गोद मे बच्चा था । पुछ ताछ के दोरान मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम विमला ( 35) पत्नी किशनलाल निवासी सुंदरपुर थाना मैनाठेर है । जब ये सुंदरपुर से तीनों पाकबड़ा मे मुढ़ातैयया के रास्ते पर मुड़े तो पीछे या रही बाइक ने टक्कर मार दी और अज्ञात मोटर साइकिल चालक मोके से फरार हो गया। जिससे मोटरसाइकिल गिर गई । महिला मुह की तरफ गिरी जिससे महिला के सर व चेहरे और मुह पर गंभीर चोटे आई है । बच्चे व युवक को मामूली चोटे आई जब शोर सुना तो आस पास के लोग जमा हो गए और मदद को दोडे घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनका प्रारमभिक उपचार किया गया । @dgpup @moradabadpolice @digmoradabad @dgpup




