
मुरादाबाद में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में दो पक्षोंमें फायरिंग हो गई। रास्ते में जा रहा 12 साल का एकबच्चा फायरिंग की चपेट में आकर घायल हो गया। बच्चेको जांघ में गोली लगी है।घटना की सूचना मिलते ही SSP सतपाल अंतिल नेसरेआम फायरिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईके निर्देश मझोला पुलिस को दिए हैं। एसएसपी नेफायरिंग करने वालों के सभी संभावित ठिकानों पर तुरंतदबिश देने के लिए टीमें रवाना करने का आदेश दिया है।उधर, गोली लगने से घायल हुए बच्चे को लहूलुहानहालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहांडॉक्टर्स ने बच्चे का इलाज शुरू कर दिया है।घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है। घटना कावीडियो भी सामने आया है। मंगलवार सुबह करीब 11बजे मझोला थाना क्षेत्र में गांगन वाली मैनाठेर में 24फिटा रोड निवासी मोहम्मद राशिद का 12 साल का बेटाफैजान किसी काम से घर से निकला था।इमियां कालोनी निवासी असलम यहां एक प्लाट परकब्जा करने पहुंचा। जिसे लेकर उसका दूसरे पक्ष केगांगन वाली मैनाठेर निवासी बाबू तेली से झगड़ा चलरहा था। असलम ने प्लाट में साफ-सफाई का काम शुरूकराया तो दूसरे पक्ष को इसकी सूचना मिल गई।गांगन वाली मैनाठेर निवासी बाबू तेली अपने कुछ.साथियों को लेकर मौके पर पहुंचा और फायरिंग शुरूकर दी। इसी फायरिंग में एक गोली 12 वर्षीय फैजान.की जांघ में लग गई।घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का.पता चलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस नेआरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर.छापामारी की है। पुलिस इस वारदात में शामिल दोनोंपक्षों को सरगरमी से तलाश कर रही है।घटना के बाद परिजन घायल किशोर को जिलाअस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने घायल का.इलाज शुरू कर दिया है।पुलिस के मुताबिक घटना के बाद दोनों पक्ष फरार हैं।पीड़ित की ओर से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ.सख्त कार्रवाई की जाएगी।घायल फैजान के पिता राशिद दिल्ली रोड स्थित एक.फॉर्म में मजदूरी करते हैं।




