गांव जैतपुर में मकान का निर्माण करने पर पड़ोसियों ने मांबेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक शरदमलिक को दी तहरीर में गांव जैतपुर निवासी अर्चना पत्नीप्रदीप सिंह ने बताया कि गांव में मकान का निर्माण चल रहाहै। सोमवार को पड़ोसन संता अपने बेटों ऋग्वेद, निरंजन और.चाहत को लेकर आई और निर्माण कर रहे मजदूरों के साथ.गाली-गलौज कर भगाने लगी। मैं और मेरे बेटे ध्रुव ने विरोधकिया तो आरोपियों ने दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया।आरोपी मकान बनाने पर जान से मारने की धमकी देकर चलेगए। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।




