
मुरादाबाद में प्रेग्नेंसी टेस्ट की चर्चाओं से घबराई महिला सिपाही ने.खुद से फैसला लिया।मुरादाबाद के एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेरही एक ट्रेनी महिला सिपाही की हालत बुधवार रातअचानक बिगड़ गई, जिसे आनन-फानन में जिला महिलाअस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।डॉक्टरों के मुताबिक, महिला कॉन्स्टेबल को अत्यधिकब्लीडिंग की हालत में अस्पताल लाया गया। मेडिकल.जांच में पता चला कि वह गर्भवती थी, और उसने खुद.से गर्भपात कराने के लिए अबॉर्शन में यूज की जाने.वाली मेडिसन मेडिकल से लेकर खा ली थी। जिससे.उसकी हालत बिगड़ गई।बताया जा रहा है कि अत्यधिक ब्लीडिंग होने पर.महिला कॉन्स्टेबल ने अपने साथ ट्रेनिंग ले रही कुछमहिला साथियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद.पूरे घटना.क्रम की सूचना प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारियों.को दी गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल.पहुंचाया गया।प्रेग्नेंसी टेस्ट के डर से उठाया ऐसा कदम?प्रशिक्षण केंद्र के सूत्रों का कहना है कि प्रेग्नेंसी टेस्ट की.चर्चाओं के बीच घबराई ट्रेनी सिपाही ने गर्भपात गिराने.के लिए यह कदम उठाया। प्रशिक्षण से पहले मैरिड ट्रेनीमहिलाओं का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया जाता है। अनमैरिडको इस बाबत शपथपत्र देना होता है। लेकिन गोरखपुर.प्रशिक्षण केंद्र पर मैरिड और अनमैरिड, सभी महिलाट्रेनीज के प्रेग्नेंसी टेस्ट के आदेश दे दिए गए थे। जिससे.वहां ट्रेनी महिला सिपाहियों में गुस्सा भड़का था।