Saturday, August 9, 2025
28.9 C
Delhi
Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद नेपाली फैमिली की कार ट्रैक्टर-ट्राली मेंघुसी: में हाईवे पर हुआ...

मुरादाबाद नेपाली फैमिली की कार ट्रैक्टर-ट्राली मेंघुसी: में हाईवे पर हुआ हादसा,कांवड़ियों ने कार में फंसे घायलों को रेस्क्यू.किया

मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर नेपालसे गुड़गांव जा रही एक फैमिली की कार आगे चलरही ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसा ट्रैक्टर चालक केअचानक ब्रेक लगाने की वजह से जुआ। हादसे के बादकांवड़ियों ने कार में फंसे 6 घायलों को रेस्क्यू किया।घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।हादसा मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में रामपुरबाईपास पर मनोहरपुर ओवर ब्रिज के पास हुआ। नेपालके बेटड़ी निवासी दिनेश ने बताया कि वे अपने परिवारके साथ नेपाल से गुड़गांव जा रहे थे। उनके साथ उनकेजिले के दिनेश (42 साल) पार्वती (45 साल), गंगा (40साल), किशोर केशी (42 साल), काली प्रसाद (43साल), ओम प्रकाश (13 साल), आशीष (11 साल)और परमानन्द कार में सवार थे।

मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके के रामपुर बाईपासमनोहरपुर ओवरब्रिज के पास तेज गति से जा रही.नेपाली फैमिली की कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में.जा घुसी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली कांवड़ियों.के जत्थे के आगे चल रही थी। ड्राइवर के अचानक ब्रेकलगा देने की वजह से ये हादसा हुआ।घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसेके बाद कांवड़ लेकर गुज़र रहे श्रद्धालुओं ने घायलों.की मदद की। कांवडियों ने कार में फंसे सभी घायलोंको किसी तरह बाहर निकाला। तुरंत पुलिस भी मौकेपर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल.भिजवाया है।हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह सेक्षतिग्रस्त हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular