
मुरादाबाद के DM अनुज सिंह ने मुलायम सिंह कोआवंटित की कोठी का आवंटन निरस्त कर दिया है। 31साल पहले यूपी के तत्कालीन CM के नाम पर 250रुपए मासिक किराए पर आवंटित की गई थी।पॉश एरिया सिविल लाइंस में करीब 1000 वर्ग मीटर मेंफैली कोठी में फिलहाल सपा का जिला कार्यालय चलरहा है। DM ने सपा की लोकल यूनिट को एक माह(30 दिन) के अंदर खाली करने का निर्देश दिया है।सिविल लाइंस में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC द्वितीय)के पास ग्राम छावनी में (कोठी नंबर-4) नजूल की भूमि.पर बनी है। जिसका मालिका.ना हक राज्य सरकार केपास है।

यही कोठी 31 साल पहले यूपी के तत्कालीन CM को आवंटित की.गई थी।13 जुलाई 1994 को आवंटित की गई थीDM ने अपने आदेश में कहा है कि ये कोठी नगर निगम.मुरादाबाद के प्रबंधन में है। 13 जुलाई 1994 कोमुलायम सिंह यादव को किराए पर आवंटित की गई थी।उस समय मुलायम सिंह यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष.होने के साथ-साथ यूपी के CM भी थे।मुलायम सिंह यादव की डेथ के बाद इस कोठी के.नामांतरण के संबंध में सपा की ओर से कोई कार्रवाई.नहीं की गई। इसलिए आवंटन को निरस्त कर दिया गयाहै।

इस कोठी पर अब सपा का कार्यालय चल रहा है, जिसे अब खालीकरना होगा।भवन को खाली कराया जाना जरूरीसरकारी योजनाओं के लिए विभाग को शासकीयभूमियों की आवश्यकता है। अधिकारियों के आवास केलिए भी भूमि चाहिए। ऐसी परिस्थतियों में इस भवन कीआवश्यकता शासकीय हित में होने के कारण इस भवनको खाली कराया जाना जरूरी हो गया है।ताकि इसका उपयोग शासकीय हित में किया जासके। एडीएम फाइनेंस की ओर से समाजवादी पार्टी.के जिलाध्यक्ष को नोटिस भेजकर एक माह के अंदरमुलायम सिंह को आवंटित कोठी को खाली करके कब्जाव दखल जिला प्रशासन को सौंपने के निर्देश दिए हैं।