नागफनी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने आरोप लगाया कि पतिकी मौत के बाद उसके दोस्त ने पीछा करना शुरू कर दिया।आरोपी ने निकाह के लिए दबाव बनाया और मना करने परछेड़छाड़ व अश्लीलता किया। शिकायत पर पुलिस ने नामजदआरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना नागफनी क्षेत्र.निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके.पति की कोरोना.काल में मौत हो गई थी। पीड़िता के अनुसार.चार बच्चे हैं, मजदूरी करके उनका पालन पोषण कर रही है।पीड़िता के अनुसार पति की मौत के बाद से गला काटी की.मस्जिद निवासी उसका दोस्त आशिक उसके ऊपर बुरी नजर.रखने लगा।किसी न किसी बहाने पीड़िता के नजदीक आने का प्रयास.करता। इतना ही नहीं पीड़िता का आते-जाते पीछा करता औरकहा कि मुझसे निकाह कर ले। पीड़िता के अनुसार वह मना.करती है तो आरोपी जान से मारने की धमकी देता है । पड़िताने पुलिस को बताया कि 28 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे.वह अपने छह वर्षीय बेटे के साथ विधवा पेंशन की जानकारीकरने हाजी नेक वाली मस्जिद के पास स्थित जनसेवा केंद्र परगई थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान आशिक पीछा करतेहुआ आया ओर उसका हाथ पकड़कर खींचने लगा। आरोपीने पीड़िता पर निकाह करने के लिए दबाव बनाया और मनाकरने पर छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह पीड़िता ने खुदको बचाया और पुलिस में शिकायत की। एसएचओ नागफनी.सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजदआरोपी आशिक के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने काकेस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा.उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।