बाइक तेजी से चलाने का विरोध करने पर बुधवार रात.कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने व्यापारी से गाली गलौज और.मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बाइक.सवार दो अज्ञात युवकों पर केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्रके चौमुखापुल चूड़ी वाली गली निवासी सौरभ शर्मा व्यापारीहैं। बुधवार रात करीब 8:30 बजे वह घर से बाइक पर किसीकाम से निकले थे। उसी समय दूसरी बाइक सवार दो युवकतेजी से गुजरे, जिससे टक्कर होते-होते बची। उन्होंने बाइक.देखकर चलाने के लिए कहा तो गाली गलौज कर भागने लगे।सौरभ ने पीछा कर कुछ दूरी पर रोका तो आरोपियों ने मारपीटकी और जान से मारने की धमक दी।एसएचओ कोतवाली बिजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर दोअज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी में केस दर्जकिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।