मुरादाबाद में हाईवे पर तीन बसें टकराईं : टोलप्लाजा पर पीछे से घुसी AC बस; सवारियों मेंमची चीख.पुकार

मुरादाबाद में शुक्रवार सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे परतीन बसें आपस में भिड़ गईं। इनमें से दो रोडवेज बसऔर एक प्राइवेट बस थी। हादसे के बाद बस में सवारयात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि, गनीमतरही कि यात्रियों को अधिक चोट नहीं आई। हालांकि,शाहजहांपुर डिपो के बस चालक के सिर में 5 टांके आएहैं।ये हादसा मुरादाबाद के मूढापांडे थाना क्षेत्र मेंमुरादाबाद-रामपुर के बीच स्थित नियामतपुर इकरोटियाटोल प्लाजा पर हुआ। शाहजहांपुर डिपो की बस केपरिचालक आदर्श कुमार ने बताया कि उनकी बसदिल्ली से सवारियां लेकर शाहजहांपुर जा रही थी। बसमें करीब 22 सवारियां थीं। टोल प्लाजा पर लाइन कीवजह से खड़ी हुई थी। उनके आगे एक प्राइवेट बस खड़ीथी।आदर्श ने बताया कि तभी पीछे से बरेली डिपो की ACजनरथ बस आई और उनकी बस में पीछे से टक्करमार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री सीटों सेगिर पड़े। हादसे में शाहजहांपुर डिपो की बस के ड्राइवररामवीर सिंह का सिर आगे शीशे में लगा। उनके सिर सेखून बहने लगा।पीछे से लगी जबरदस्त टक्कर की वजह से शाहजहांपुरडिपो की बस अपने आगे खड़ी प्राइवेट बस में जाघुसी। रामवीर सिंह ने बताया कि प्राइवेट बस में भी45 से अधिक सवारियां थीं। AC बस में भी करीब 20सवारियां थीं। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची औरघायलों को अस्पताल भिजवाया।