Saturday, August 2, 2025
31.8 C
Delhi
Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeBlogमुरादाबाद.तीन बसों की जोरदार भिड़ंत.बरेली डिपो ने दो बसों में मारी टक्कर.शाहजहांपुर...

मुरादाबाद.तीन बसों की जोरदार भिड़ंत.बरेली डिपो ने दो बसों में मारी टक्कर.शाहजहांपुर बस परि.चालक के सिर में चोट.तीनों बसों की भिड़ंत से यात्रियों में चीख पुकार.बसों के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त.मुरादाबाद के मुंढापांडे थाना क्षेत्र की घटना

मुरादाबाद में हाईवे पर तीन बसें टकराईं : टोलप्लाजा पर पीछे से घुसी AC बस; सवारियों मेंमची चीख.पुकार

मुरादाबाद में शुक्रवार सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे परतीन बसें आपस में भिड़ गईं। इनमें से दो रोडवेज बसऔर एक प्राइवेट बस थी। हादसे के बाद बस में सवारयात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि, गनीमतरही कि यात्रियों को अधिक चोट नहीं आई। हालांकि,शाहजहांपुर डिपो के बस चालक के सिर में 5 टांके आएहैं।ये हादसा मुरादाबाद के मूढापांडे थाना क्षेत्र मेंमुरादाबाद-रामपुर के बीच स्थित नियामतपुर इकरोटियाटोल प्लाजा पर हुआ। शाहजहांपुर डिपो की बस केपरिचालक आदर्श कुमार ने बताया कि उनकी बसदिल्ली से सवारियां लेकर शाहजहांपुर जा रही थी। बसमें करीब 22 सवारियां थीं। टोल प्लाजा पर लाइन कीवजह से खड़ी हुई थी। उनके आगे एक प्राइवेट बस खड़ीथी।आदर्श ने बताया कि तभी पीछे से बरेली डिपो की ACजनरथ बस आई और उनकी बस में पीछे से टक्करमार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री सीटों सेगिर पड़े। हादसे में शाहजहांपुर डिपो की बस के ड्राइवररामवीर सिंह का सिर आगे शीशे में लगा। उनके सिर सेखून बहने लगा।पीछे से लगी जबरदस्त टक्कर की वजह से शाहजहांपुरडिपो की बस अपने आगे खड़ी प्राइवेट बस में जाघुसी। रामवीर सिंह ने बताया कि प्राइवेट बस में भी45 से अधिक सवारियां थीं। AC बस में भी करीब 20सवारियां थीं। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची औरघायलों को अस्पताल भिजवाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular